बरेली, नवम्बर 7 -- बरेली। नगर निगम ने फय्याज अस्पताल के प्रबंधक के खिलाफ संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है। नगर निगम निर्माण विभाग के अवर अभियंता अनुराग कमल ने थाना इज्जतनगर में तहरीर दी जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। मिनी बाईपास स्थित वार्ड-29 रहपुरा चौधरी क्षेत्र में फय्याज अस्पताल के निकट निगम की सड़क को खुर्द-बुर्द कर दिया गया जिससे निगम को आर्थिक क्षति पहुंची है। तहरीर में अवर अभियंता अनुराग कमल का कहना है कि नगर निगम ने 17 सितंबर को अस्पताल प्रबंधक को नोटिस जारी किया था। नगर आयुक्त के आदेश 12 अगस्त के तहत 161100 का अर्थदण्ड लगाया गया था, जिसे निगम कोष में जमा कराने का निर्देश दिया गया था। निर्धारित समय बीत जाने के बावजूद राशि जमा न करने पर नगर आयुक्त ने संबंधित के विरुद्ध सुसंगत धार...