रुद्रपुर, नवम्बर 17 -- रुद्रपुर, संवाददाता। नगर निगम की तीसरी बोर्ड बैठक में प्रभारी नगर आयुक्त शिप्रा जोशी ने निगम की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के मामले में सख्त रुख अपनाया। उन्होंने जिले के सभी संबंधित विभागों को स्पष्ट चेतावनी दी कि नगर निगम की किसी भी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर संबंधित विभाग या अधिकारी के खिलाफ सीधे एफआईआर दर्ज की जाएगी। प्रभारी नगर आयुक्त ने बताया कि हाल के दिनों में उन्हें लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि जिले के कुछ विभाग विभिन्न विकास कार्यों के दौरान निगम की संपत्तियों जैसे सड़कें, नालियां, स्ट्रीट लाइट, पार्कों की संरचनाओं को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस स्थिति को गंभीर मानते हुए उन्होंने कहा कि अब किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर निगम की हर संपत्ति जनता के पैसे से तै...