धनबाद, सितम्बर 11 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। नगर निगम की संपत्तियों को ऑनलाइन करने की योजना पर राज्य सरकार ने काम शुरू किया है। ई-गवर्नेंस योजना के तहत धनबाद नगर निगम का पायलट प्रोजेक्ट के तहत चयन किया गया है। नगर निगम की जमीन, तालाब से लेकर स्ट्रीट लाइट तक की जानकारी को ऑनलाइन किया जाएगा। नगर निगम के पास अपनी जमीन से लेकर दुकान तक का हिसाब नहीं है। इसके तहत निगम की सभी चीजों को ऑनलाइन किया जाएगा। धनबाद नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। नगर निगम के पास जो जमीन है, उसका खाता-प्लॉट नंबर के साथ उसे ऑनलाइन किया जाएगा। नगर निगम की जमीन के अतिक्रमण को रोकने के लिए यह कवायद सरकार कर रही है। नगर निगम के पार्क, तालाब, सड़क समेत जितनी भी संपत्तियां है उसे ऑनलाइन किया जाएगा। ई-गवर्नेंस के पहले फेज में नगर निगम की होल्डिंग, प्रॉपर्टी और नक्शा को ऑनल...