गया, फरवरी 8 -- गया नगर निगम क्षेत्र में बकाए होल्डिंग टैक्स वसूली तथा नए मकानों में होल्डिंग कायम करने को लेकर गुरुवार से विशेष कैम्प की शुरुआत की गई। सामुदायिक भवन केंदुई में वार्ड संख्या 45-46 का दो दिवसीय आयोजित विशेष कैम्प के पहले दिन गुरुवार को होल्डिंग टैक्स के रूप में एक लाख 88 हजार रुपये राजस्व की वसूली की गई। साथ ही 24 नए मकानों को होल्डिंग से जोड़ा गया है। इस विशेष कैम्प के आयोजन से वित्तिय वर्ष 2023-24 के लक्ष्य को भी पूरा किया जा सकेगा। मेयर डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मोहल्लों व कॉलोनियों में नए मकान बनाकर रहने वालों एवं बकाया होल्डिंग टैक्स को जमा कराने को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। 10 फरवरी को मिडिल स्कूल खतकचक में विशेष कैम्प लगाया जाएगा। एक मार्च तक चयनित स्थानों पर निर्धा...