सीतामढ़ी, दिसम्बर 29 -- सीतामढ़ी। जिले में भीषण ठंड की चपेट में नगर निगम की जलावन व्यवस्था पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। शहर के प्रमुख इलाकों में कहीं भी लकड़ी या अलाव की व्यवस्था नहीं देखी जा रही है। जिससे मरीजों, यात्रियों और आमजन को भारी परेशानी हो रही है। अस्पताल रोड, स्टेशन रोड, बस स्टैंड, किरण चौक, महंत साह चौक, मेहसौल, चकमहिला बस स्टैंड, कारगिल चौक, मेला रोड और डुमरा रोड जैसे व्यस्त स्थानों पर अलाव जलाई जाने की कोई सुविधा नजर नहीं आ रही। सबसे ज्यादा परेशानी अस्पताल रोड पर देखी गई। जहां ठंड से कांपते मरीज और उनके तीमारदार खुले आसमान तले रातें गुजारने को मजबूर हैं। स्टेशन रोड और बस स्टैंड पर भी यात्रियों को ठंड सहनी पड़ रही है। यात्रियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम केवल कागजों पर ही जलावन वितरण का दावा कर रहा है। जमीनी हकी...