प्रयागराज, मई 21 -- प्रयागराज। महामना भारत रत्न पं. मदन मोहन मालवीय के मालवीय नगर स्थित पुश्तैनी घर को राष्ट्रीय स्मारक बनाने की दिशा में भले ही तैयारी चल रही है, लेकिन नगर निगम की आख्या अब तक नहीं तैयार हो सकी है, जिसकी वजह से मामला लटका हुआ है। महामना के पुश्तैनी मकान को राष्ट्रीय स्मारक बनाने की घोषणा सरकार पहले ही कर चुकी है। सीएम के निर्देश पर सात जनवरी को एडीएम वित्त एवं राजस्व विनय कुमार सिंह ने एसडीएम सदर अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में कमेटी भी गठित कर दी। इसमें पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता पीके राय, पांडुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर व अपर नगर आयुक्त द्वारा नामित अधिकारी सदस्य बनाए गए हैं। इनको स्थानीय स्तर पर घर की भूमि, भवन के स्वामित्व का विवरण, उसका मूल्यांकन व पुश्तैनी घर के मुख्य मार्ग से घर तक पहुंचने वाले मार्ग से ...