अलीगढ़, नवम्बर 10 -- अलीगढ़, संवाददाता। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ.प्र. अलीगढ़ ने नगर निगम की मनमानी, अवैध वसूली व अनावश्यक उत्पीड़न के विरोध में पूर्व उपमुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को 12 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने हाउस टैक्स ब्याज माफी के साथ आसान किस्त, जलकर केवल पानी कनेक्शन वालों से, सिल्ट की तुरंत सफाई, वेंडिंग जोन लागू करने, जलभराव व टूटी सड़कों पर सुधार, स्ट्रीट लाइट दुरुस्त कराने व प्रतिबंधित पॉलीथिन उत्पादन पर कार्रवाई जैसी प्रमुख मांगें उठाईं। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री हरिकिशन अग्रवाल, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष संगीता वार्ष्णेय, शर्मिला वार्ष्णेय, महिला महानगर अध्यक्ष रंजना वार्ष्णेय, योगेश सरकार, युवा जिलाध्यक्ष संतोष वार्ष्णेय, हेमंत गर्ग, प्रदीप वर्मा...