गोरखपुर, नवम्बर 13 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में नगर निगम की जमीनों से अतिक्रमण हटाने और मुक्त कराई गई जमीनों पर तारफेंसिंग एवं सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। बैठक में नवनियुक्त अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार सहित राजस्व विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। नगर आयुक्त ने तुर्कमानपुर और खुर्रमपुर स्थित नगर निगम की भूमि पर काम्पलेक्स निर्माण के लिए अनापत्ति प्राप्त करने की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के आदेश दिए गए। इसी क्रम में गुलहरिया क्षेत्र में आम जनता के लिए रास्ता उपलब्ध कराने, बशारतपुर में कल्याण मण्डपम के लिए भूमि सुरक्षित करने और तारफेंसिंग कराने और सैम्पवेल निर्माण के लिए चिन्हित भूमि पर कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा गुलहरिया क्षेत्र में...