गोरखपुर, मई 15 -- पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद। राजस्व निरीक्षक अनिल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने नगर निगम की सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में छह लोगों पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्राम पंचायत गुलरिहा में नगर निगम की खाली बंजर जमीन आराजी नंबर 294 में करीब 75 डिसमिल है, जिस पर गांव के लालमन ने फसल बुआई कर टिनशेड और आम का पेड़ लगाकर अवैध कब्जा किया है। राजस्व विभाग तथा नगर निगम की राजस्व टीम ने आराजी नम्बर 294 में लालमन की उपस्थिति में बीते सात व आठ मई को दो दिन पिलर व कंटीला तार लगाकर चिह्नित किया। 13 मई को उक्त भूमि पर नगर निगम द्वारा लगाए गए पिलर व कंटीला तार को लालमन, मानिक, बाबूराम, राजेश, अनुराग, मुकुल आदि ने तोड़ दिया, जिससे सरकारी सम्पत्ति को नुकसान हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...