मेरठ, फरवरी 16 -- मेरठ, मुख्य संवाददाता। नगर निगम की बोर्ड बैठक में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ। बैठक में पार्षदों ने होर्डिंग के ठेके में लाखों रुपये के स्टांप घोटाले का आरोप लगाया। कहा कि 10.76 करोड़ के ठेके में 42.96 लाख का स्टांप घोटाला हुआ। मेयर और नगर आयुक्त ने कहा कि मामले में कार्रवाई की जाएगी। वहीं देर से बोलने का मौका मिलने से नाराज सपा पार्षद कुलदीप उर्फ कीर्ति घोपला ने मेयर के टेबल की ओर माइक फेंक दिया। करीब चार महीने बाद शनिवार को पांडवनगर कम्युनिटी हॉल में नगर निगम बोर्ड की बैठक हुई। मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा कि सबकी बात सुनी जाएगी। सफाई कर्मचारी नेताओं ने मेयर को मांगों का ज्ञापन सौंपा। सबसे पहले पार्षद राजीव गुप्ता काले ने अपनी बात रखी। नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने नगर निगम के विषयों को रखा। पार्षद उत्तम सैनी ने कूड़ा निस्...