आरा, मई 21 -- आरा। नगर निगम की बोर्ड की बैठक आज गुरुवार को निगम सभाकक्ष में बुलायी गयी है। इसे ले सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। बैठक में शहर के विकास को ले कई एजेंडों पर चर्चा की जायेगी। गोपाली चौक पर घंटाघर निर्माण, दूसरे नगर निकायों में भ्रमण व जनसंवाद कार्यक्रम पर विचार किया जायेगा। इसके अलावा शहरी इलाके में दूरसंचार विभाग के बेकार पोल को सड़क से हटाने, शहर में स्ट्रीट लाइट लगाने, रमना मैदान स्थित हनुमान मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण और शहर में नये दुकान व वेंडिंग जोन बनाने पर निर्णय लिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...