लखनऊ, सितम्बर 22 -- नगर निगम की फागिंग की गाड़ियों को सोमवार को डीजल ही नहीं मिल पाया। गोमतीनगर के विभूतिखण्ड में पेट्रोल पम्प पर तेल लेने पहुंचीं इन गाड़ियों को कम्पनी ने तेल देने से मना कर दिया, क्योंकि नगर निगम ने तेल की पर्ची तो दे दी लेकिन यहां के अधिकारियों कोई सूचना नहीं दी। पूर्व में जो तेल दिया था उसका भुगतान का भी मामला फंसा होने की बात ड्राइवरों ने कही। विभूतिखण्ड में पेट्रोल पम्प के सामने बड़ी संख्या में खड़ी इन गाड़ियों की वजह से जाम भी लग गया। लोग काफी देर तक परेशान हुए। नगर स्वास्थ्य अधिकारी पीके श्रीवास्तव ने कहा कि क्यों दिक्कतें हुई हैं, उन्हें जानकारी नहीं है। गाड़ियों को डीजल दिलाने की जिम्मेदारी मुख्य अभियन्ता आरआर मनोज प्रभात की है। इस संबंध में मुख्य अभियन्ता को फोन किया गया तो उन्होंने रिसीव ही नहीं किया।

हिंदी हि...