बरेली, नवम्बर 15 -- शहर में अवैध होर्डिंग और बैनरों पर नगर निगम ने सख्त रुख अपनाते हुए शुक्रवार को अभियान चलाया। प्रवर्तन टीम ने पटेल चौक, चौकी चौराहा समेत कई महत्वपूर्ण इलाकों में कार्रवाई करते हुए दर्जनों अवैध होर्डिंग, बैनर और पोस्टर हटाए। सड़क और चौराहों पर बने अतिक्रमणों को भी मौके पर ही ध्वस्त किया गया। नगर निगम के राजस्व निरीक्षक सच्चिदानंद ने बता्या कि बिना अनुमति लगाए गए होर्डिंग न सिर्फ यातायात में बाधा पैदा करते हैं, बल्कि शहर की सुंदरता भी बिगाड़ते हैं। इसी के मद्देनजर प्रवर्तन टीम को पूरी तरह सक्रिय कर दिया गया है। टीम लगातार शहर के प्रमुख मार्गों पर निगरानी रख रही है और जहां भी अवैध प्रचार सामग्री दिख रही है, वहां तत्काल कार्रवाई की जा रही है। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि अवैध प्रचार सामग्री लगाने वालों पर नियमों...