रुद्रपुर, मई 3 -- रुद्रपुर, संवाददाता। नगर निगम की ओर से संचालित अस्थायी पार्किंग आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। हाईवे किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों से जहां शहर जाम की चपेट में है, वहीं निगम की पार्किंग में सन्नाटा पसरा है। इससे आजीविका मिशन के तहत तैनात महिला समूह की सदस्याओं के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। नगर निगम ने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से हाईवे किनारे अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था की थी। इस पार्किंग की जिम्मेदारी आजीविका मिशन के तहत गठित महिला समूह को दी गई, जिसमें चार महिलाओं को तैनात किया गया है। शुरुआत में उम्मीद थी कि यह पहल ट्रैफिक और महिला सशक्तीकरण दोनों में मददगार साबित होगी।लेकिन हालात इसके उलट हैं। पार्किंग में वाहन नहीं आ रहे, जबकि हाईवे किनारे वाहन धड़ल्ले से...