हरिद्वार, अगस्त 19 -- सहायक नगर आयुक्त महेंद्र यादव के साथ टीम ने कनखल में रानी की हवेली के निकट बनी नगर निगम की दुकानों पर अतिक्रमण का निरीक्षण किया। बताया कि एक दुकानदार ने निगम की दुकानों की सीढ़ियों को तोड़कर वहां पर अपनी दुकान बना ली है। टीम ने अतिक्रमण स्थल पर लाल निशान लगा दिए। साथ ही दुकानदार को चेतावनी देकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। रानी की हवेली के निकट नगर निगम की दुकानों के बाहर खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए गैलरी भी बनायी गई थी। लेकिन कुछ दुकानदारों ने गैलरी पर अतिक्रमण कर दुकानें आगे बढ़ा ली थी। इसको लेकर कोर्ट में याचिका डाली गई थी। कोर्ट के आदेश के बाद दुकानदारों ने गैलरी के अतिक्रमण हटा लिया था। दुकानदारों ने शिकायत की थी एक दुकानदार ने अभी अतिक्रमण नहीं हटाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...