हरिद्वार, अगस्त 10 -- कनखल चौक स्थित रानी की हवेली मार्केट में व्यापारियों ने दुकानों को बढ़ाकर निगम कॉरिडोर पर कब्जा किया है। नगर आयुक्त के आदेश पर व्यापारियों ने कॉरिडोर को कब्जामुक्त करने का कार्य शुरू कर दिया। रविवार को मुख्य नगर आयुक्त नन्दन कुमार, सहायक नगर आयुक्त महेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। इस दौरान व्यापारियों ने नगर आयुक्त को दुकान संख्या 12, 13 द्वारा किए गए कब्जे को भी मुक्त कराने का निवेदन किया। व्यापारी अशोक अरोड़ा, मनोज गोयल, मनीष कपूर, जितेंद्र गुप्ता, विजय कुमार आदि ने बताया कि निगम बोर्ड बैठक में कॉरिडोर को दुकान में सम्मिलित करने का प्रस्ताव पास हुआ था। जिसके बाद व्यापारियों ने कॉरिडोर को दुकान में सम्मिलित कर लिया। कुछ दिन पूर्व मुख्य नगर आयुक्त द्वारा व्यापारियों के साथ वार्ता कर कॉरिडोर को कब्जा मु...