मुरादाबाद, नवम्बर 23 -- मुरादाबाद। नगर निगम की दुकानों का नया किराया तय करने का मामला एक बार फिर टल गया है। शुक्रवार को प्रस्तावित कार्यकारिणी बैठक में किराया निर्धारण पर चर्चा होनी थी लेकिन पार्षदों के बहिष्कार के चलते बैठक शुरू ही नहीं हो सकी। किराया निर्धारण न होने की वजह से निगम पिछले 11 महीनों से 488 दुकानों से किराया वसूल नहीं कर पा रहा है जिससे उसके राजस्व को भी गहरा नुकसान हो रहा है। इन दुकानों के किराया निर्धारण के लिए तीन महीने पहले महापौर ने एक समिति का भी गठन किया था। समिति में पार्षद अनुभव मेहरोत्रा, गौरव श्रीवास्तव और देशरत्न कत्याल को शामिल किया गया था। इस समिति को अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह के साथ वार्ता करके किराये का निर्धारण करना था जिसे कार्यकारिणी बैठक में मंजूरी मिलनी थी। लेकिन पार्षद समिति की बैठक दो बार हुई और ...