गोरखपुर, नवम्बर 6 -- स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत गांवों में जो घर-घर जाकर कूड़ा इकट्ठा करने का काम हो रहा है, उसे और बेहतर बनाने के लिए एक खास मीटिंग बुलाई गई है। यह समीक्षा बैठक 13 नवंबर को होगी। उपनिदेशक पंचायत हिमांशु शेखर ठाकुर ने गोरखपुर मंडल के सभी जिला पंचायत राज अधिकारियों को इस मीटिंग में शामिल होने का निर्देश दिया है। यह बैठक इसलिए खास है, क्योंकि इसमें सिर्फ चर्चा नहीं होगी, बल्कि काम के बेहतरीन तरीकों पर फैसला लिया जाएगा। मीटिंग में हर जिले के DPRO को अपने यहां चल रहे सबसे अच्छे काम (जैसे कूड़ा कलेक्शन का मॉडल, गांव की सफाई के तरीके) और सुझावों को पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए दिखाना होगा। मकसद यह है कि पूरे मंडल में जो भी जिला सबसे अच्छा काम कर रहा है, उसके मॉडल को चुना जाए और फिर उसे गोरखपुर मंडल के सभी जिलों में लागू कि...