देहरादून, जनवरी 5 -- देहरादून। नगर निगम की टीम ने सोमवार सुबह मुर्गियां ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ा। इसमें 65 मुर्गी मृत पाई गई। टीम ने चेकिंग के दौरान ड्राइवर को ट्रक रोकने का इशारा किया तो उसने भागने का प्रयास किया। परेड ग्राउंड में नो एंट्री की साइड मोड़ कर ट्रक ड्राइवर भाग निकला। टीम ने पीछा करते हुए उसे रायपुर रोड स्थित चूनाभट्टा पर ट्रक को इंटरसेप्ट कर रुकवाया। इसके बाद चालान की कार्रवाई की गई और करीब 65 मृत मुर्गी ट्रक से हटवाकर नियमानुसार डिस्पोज करवाई गई। इस दौरान मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना, मुख्य सफाई निरीक्षक भूपेंद्र पंवार, सुपरवाइजर तेजपाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...