रुद्रपुर, नवम्बर 19 -- रुद्रपुर। नगर निगम की टीम ने बुधवार को मुख्य बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए फुटपाथ पर फैले सामान को हटवाया। टीम को देखते ही कई दुकानदार खुद ही फुटपाथ और नीचे लगाए गए सामान हटाने लगे। एसएनए राजू नबियाल के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के दौरान दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए कि फुटपाथ पर किसी भी प्रकार का सामान न लगाएं। टीम ने कई दुकानों से तत्काल सामान हटवाकर चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर कार्रवाई होगी। एसएनए नबियाल ने कहा कि बाजार में ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे ताकि राहगीरों को सुगमता मिल सके और बाजार की व्यवस्था बनी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...