फिरोजाबाद, जुलाई 14 -- सुहागनगरी को बंदरों के आतंक से मुक्त कराने को लेकर नगर निगम का बंदर पकड़ो अभियान लगातार जारी है। सोमवार को नगर निगम अधिकारियों की देखरेख में यह अभियान न्यू रामगढ़ क्षेत्र में टेक्निकल टीम द्वारा चलाया। 15 बंदरों जाल में पकड़ा गया। अभियान संपन्न होने के बाद सभी बंदरों को शहर की सीमा से बाहर छोड़ दिया। यह अभियान मंगलवार को भी जारी रहेगा। अभियान के दौरान क्षेत्रीय पार्षद के अलावा आसपास के लोग काफी संख्यामें मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...