रुद्रपुर, अप्रैल 9 -- रुद्रपुर, संवाददाता। नगर निगम के कर अनुभाग विभाग की टीम ने बुधवार को रामपुर रोड स्थित मांस बाजार का निरीक्षण किया। टीम को बाजार में कई अनियमितताएं देखने को मिली। सुबह 10 बजे तक ही छोटा हाथी वाहन बाजार में लाने की अनुमति के बावजूद वहां दोपहर तक गाड़ियों से सामान उतरा जा रहा था, जिसकी वजह से बाजार में जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। इससे अन्य दुकानदारों का व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा था। दुकानदारों ने टीम से प्रवेश द्वार पर सुबह 10 बजे के बाद लोहे के दो रॉड लगाने का अनुरोध किया। टीम ने सामान उतार रहे दुकानदारों को भविष्य में ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी। जिन दुकानदारों ने सड़क पर अतिक्रमण किया था, उन्हें टीम ने तत्काल इसे हटाने का आदेश दिया। जिन दुकानदारों के ट्रेड लाइसेंस अब तक नहीं बने हैं, उनसे नए लाइसेंस बनाने और अन...