हल्द्वानी, नवम्बर 12 -- हल्द्वानी, संवाददाता। बरेली रोड में मौजूद कत्था फैक्ट्री में व्यवस्थाएं ठीक करने के लिए बुधवार को नगर निगम की टीम ने निरीक्षण किया। इस दौरान फैक्ट्री की बची हुई जमीन को भी निगम ने अपने कब्जे में लिया। वहीं अब यहां कूडा वाहनों के लिए पार्किंग बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। कत्था फैक्ट्री की जमीन का अनुबंध खत्म होने पर पूर्व में इसे नगर निगम ने अपने कब्जे में लिया है। बुधवार को नगर आयुक्त के नेतृत्व में निगम की टीम ने इसका निरीक्षण किया। इस दौरान फैक्ट्री की बाकी जमीन को भी कब्जे में लिया गया। वहीं यहां कूड़ा वाहनों के लिए स्थाई पार्किंग बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए मशीनों की मदद से सफाई शुरू कर दी गई है। इस मौके पर सहायक अभियंता नवल नौटियाल, गणेश भट्ट, अमोल असवाल और निगम के कार्मिक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्...