प्रयागराज, अप्रैल 26 -- 'गंदगी फैलाएंगे, कौन हमारा क्या कर लेगा, सब कूड़ा सड़क पर फेंक रहे हैं, नगर निगम भी सड़कों के किनारे कूड़ा डंप करता है। यह धमकी शनिवार को खुल्दाबाद स्थित एक शराब की दुकान के संचालक ने नगर निगम की टीम को दी। दुकान के सामने सड़क पर बीयर केन, बोतल और अन्य सामग्री पड़ी मिलने पर नगर निगम की टीम ने टोका था। खुल्दाबाद चौराहे पर दुकानदार और नगर निगम की टीम के बीच झड़प होने लगी। हंगामा बढ़ता देख नगर निगम की टीम के साथ गए पशुधन अधिकारी डॉ. विजय अमृतराज ने पुलिस बुला ली। पुलिस के पहुंचने पर हंगामा थमा। पुलिस ने दुकानदार को चेतावनी दी। नगर निगम की टीम ने शराब की दुकान पर 500 रुपया जुर्माना लगाया। पशुधन अधिकारी ने बताया कि दुकानदार को दुकान के सामने डस्टबिन रखने के लिए कहा गया था। इतना सुनते ही दुकान से कुछ लोग निकले और धमकाने ...