अलीगढ़, अक्टूबर 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव असदपुर कयाम में बुधवार शाम को अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची नगर निगम की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। हंगामा बढ़ता देख टीम लौट गई। उसी बीच वहां से गुजर रही अतरौली एसडीएम की गाड़ी को लोगों ने नगर निगम की गाड़ी समझकर घेर लिया। आरोप है कि पथराव करके गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। पत्थर लगने से उनका चालक व गनर घायल हो गए। बाद में पुलिस बल ने लोगों को तितर-बितर किया। मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार, नगर निगम की टीम बुधवार शाम करीब छह बजे गांव में पहुंची थी। इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी।वहां सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटवाना शुरू किया गया। टीम ने एक प्लॉट की बाउंड्रीवॉल को तोड़ा, तभी लोगों की ...