झांसी, नवम्बर 7 -- नगर निगम के नगरिया कुंआ झांसी खास में सरकारी जमीन पर हुए व्यापक अतिक्रमण को नगर निगम की टीम ने सख्त कार्रवाई करके हटाया। इस दौरान कई बाड़ों की चाहरदीवारियां व मकान ध्वस्त कर दिए गए। नगर निगम की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।उल्लेखनीय है कि झांसी खास के नगरिया कुंआ में नगर निगम की जमीन पर बीते कई वर्षों से व्यापक रूप से कब्जे किए गए। लोगों ने सरकारी जमीन पर मकान तो बनाए साथ ही जमीन घेरकर बाड़े तक बना लिए थे। सरकारी जमीन पर कब्जों की नगर निगम को निरंतर शिकायतें मिलती रहीं, तब कहीं जाकर सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार एवं प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एस के सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इस दौरान नगरिया कुंआ स्थित सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाए गए। वहीं पक्के मकानों को एक सप्ताह का समय दिया गया जिससे वह...