देहरादून, मई 23 -- नगर निगम के पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को मेयर सौरभ थपलियाल और नगर आयुक्त नमामी बंसल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने निगम की जमीनों और संपत्तियों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की मांग उठाई। साथ ही भूमि अनुभाग के अधिकारियों की जवाबदेही तय करने को कहा। मेयर ने पार्षदों ने नगर आयुक्त और भूमि अनुभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन वार्डों में बीते कुछ महीनों में जमीनें कब्जामुक्त की गई हैं। वहां निगम की स्वामित्व के बोर्ड लगवाएं और रोक के बावजूद बार- बार अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करें। नगर आयुकत ने भूमि अनुभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि धोरणखास में नाले की जमीन पर अवैध रूप से पुश्ते का निर्माण कर सरकारी जमीन कब्जाने के मामले में संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाएं।...