लखनऊ, अगस्त 7 -- नगर निगम की खाली कराई गई जमीनों पर भू-माफिया ने दोबारा कब्जा कर लिया है। महापौर को ऐसी जानकारी मिली है। इससे वह नाराज हैं। गुरुवार को उन्होंने इस सम्बंध में जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने पूछा कि जिन स्थलों को भू-माफियाओं से मुक्त कराया गया था, क्या वे आज भी खाली हैं या फिर से अतिक्रमण हो चुका है। महापौर ने संपत्ति विभाग के 212 गांवों की ग्रामवार भूमि का पूरा ब्योरा मांगा है, जिसमें भूमि का प्रकार जैसे बंजर, परती, चारागाह, तालाब या उसर आदि का पूरा विवरण देने को कहा है। साथ ही रिक्त कराई गई जमीनों पर तारबाड़ और सूचना बोर्ड लगाए जाने की स्थिति, उनके फोटो और दस्तावेजों की भी रिपोर्ट तलब की गई है। बैठक में नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह, सहायक नगर आयुक्त रा...