बरेली, सितम्बर 17 -- बरेली। शहर की मूलभूत समस्याओं से परेशान लोग मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में जनसुनवाई के लिए पहुंचे। किसी को जलभराव की समस्या सता रही थी तो कोई अतिक्रमण हटवाने की मांग कर रहा था। कई लोग गृहकर बिल में गड़बड़ी और स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायतें लेकर पहुंचे। हालांकि, निगम अधिकारियों ने हर फरियादी की बात ध्यान से सुनी, लेकिन इस बार भी उन्हें समाधान के बजाय केवल आश्वासन ही मिला। मंगलवार को नगर निगम की नई बिल्डिंग में मीटिंग कक्ष में जनसुनवाई हुई। कुछ फरियादी ऐसे भी थे जो पहले भी निगम से शिकायत कर चुके थे, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। एक शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके क्षेत्र में चार महीने से जलभराव हो रहा है, लेकिन अभी तक कोई स्थायी हल नहीं निकाला गया। कई लोगों ने गलत गृहकर बिल जारी होने की शिकायत की। रहपुरा चौधरी की...