प्रयागराज, सितम्बर 16 -- नगर निगम में मंगलवार को जनसुनवाई में 34 लोग शिकायतें लेकर पहुंचे। इसमें मुख्य रूप से सड़कों की मरम्मत, नाले का निर्माण, स्ट्रीट लाइट, आवारा कुत्तों से संबंधित शिकायतें थी। नगर आयुक्त ने निस्तारण के निर्देश दिए हैं। सदियापुर के करैलाबाग निवासी निशांत कुमार ने नगर आयुक्त को दिए शिकायती पत्र में बताया कि बीते दिनों आई बाढ़ के दौरान सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। मीरापुर के सदियापुर से पहुंचे आशीष ने बताया कि मोहल्ले में नाले का निर्माण नहीं होने से बारिश में जलभराव होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...