हरिद्वार, दिसम्बर 5 -- नगर निगम खड़खड़ी स्थित बसंत भवन की चार दुकानों की सार्वजनिक नीलामी 16 दिसंबर को करेगा। इससे करीब सवा दो करोड़ रुपये राजस्व मिलने का अनुमान है। इन दुकानों का प्रतिमाह किराया भी तय कर दिया गया है। बसंत भवन की भूमि को नगर निगम ने सात वर्ष पूर्व कोर्ट के आदेश पर कब्जामुक्त कराया था। लंबे समय से यह जगह खाली थी। अब यहां चार दुकानों की नीलामी की जानी है। सहायक नगर आयुक्त महेंद्र यादव ने बताया कि इस नीलामी में वही भाग करेंगे, जो निर्धारित धरोहर राशि की एफडीआर 15 दिसंबर शाम 4 बजे तक जमा करेंगे। यह रहेगा प्रतिमाह किराया दुकान नंबर-1 : Rs.8,821 रुपये दुकान नंबर-2 : Rs.9,729 रुपये दुकान नंबर-3 : Rs.7,933 रुपये दुकान नंबर-4 : Rs.7,832 रुपये कोर्ट में मामला लंबित, नीलामी पर सवाल सामाजिक कार्यकर्ता जेपी बडोनी ने नीलामी प्रक्रिया प...