लखनऊ, अगस्त 20 -- बड़े बकायेदारों पर शिकंजा कसते हुए नगर निगम लखनऊ ने सोमवार को ज़ोन-01, 03, 04 और 05 में एक साथ अभियान चलाकर 24 से अधिक भवनों पर सीलिंग व कुर्की की कार्यवाही की। लाखों रुपये की टैक्स की वसूली की। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने साफ कहा कि टैक्स न देने वालों को अब किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। ज़ोन-01 में टीम ने 06 भवनों पर कार्रवाई की, जहां अस्तबल चौराहा स्थित भवन संख्या 162/006, 162/059 और 162/193 से बकाया राशि वसूल की गई, जबकि अस्तबल चारबाग स्थित भवन संख्या 162/055 के स्वामी रईस जहां, बकाया 66,906 रुपये और बाग शेरगंज स्थित भवन संख्या 191/069 स्वामी मोहम्मद हमीद, बकाया 1,90,011 रुपये को सील कर दिया गया। ज़ोन-03 में निगम ने सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 भवनों को निशाने पर लिया। दिलकुशा प्लाज़ा में भवन संख्या एसएसएलजी/बी-001...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.