बरेली, जून 2 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम की कार्यकारिणी का चुनाव की आहट तेज हो गई है। 12 सदस्यों में से छह सदस्य नये चुने जाएंगे और छह सदस्य रिटायर हो जाएंगे। छह सदस्यों का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। इन छह सदस्यों में उपसभापित भी है। इसको लेकर नगर निगम में सरगर्मी तेज हो गई है। कार्यकारिणी में जगह पाने के लिए अपनी पैरवी में कुछ पार्षद जुटे हुए है। 22 जून को उपसभापति सर्वेश रस्तोगी, सदस्य गरिमा कमांडो, नीरज, सागर मौर्य, सलीम पटवारी, सौरभ कुमार का कार्यकाल दो साल का पूरा हो रहा है। जबकि नरेंद्र सिंह, संतोष कश्यप, रितिका किशोर, हरिशंकर लोधी, अंजुल गंगवार ओमान खान कार्यकारिणी के सदस्य बने रहेंगे क्योंकि कार्यकारिणी में इनका कार्यकाल बाकी है। नई कार्यकारिणी को लेकर नगर निगम में पार्षदों के बीच सरगर्मी तेज हो गई है। पार्षद जगह पाने ...