भागलपुर, अक्टूबर 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम ने अपने कार्यप्रणाली में सुधार करते हुए ट्रेड लाइसेंस से जुड़ी सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है। इस पहल से अब व्यापारियों को नगर निगम में दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, क्योंकि वे नगर निगम के मोबाइल ऐप का उपयोग करके आसानी से अपने लाइसेंस शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर रहे हैं। ट्रेड लाइसेंस के बाद अब जल्द ही नागरिकों को होल्डिंग टैक्स जमा करने की सुविधा भी ऑनलाइन माध्यम से मिलेगी। जिससे टैक्स भुगतान की प्रक्रिया और भी सरल हो जाएगी। इसके अतिरिक्त नगर निगम ने नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए ट्रायल बेसिस पर एक ग्रिवांस सेल की शुरुआत की है। इस सेल को नागरिकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और अब तक 100 से अधिक शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं। राहत की बात यह है कि इनमें से 55 शिकायतों का...