भागलपुर, अक्टूबर 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम ने इस बार दुर्गापूजा से लेकर दीवाली तक एक अनूठा अभियान शुरू किया है। जिसका नाम है 'नेकी की दीवार। इसका मुख्य उद्देश्य स्वच्छता का संदेश देना और जरूरतमंदों की सहायता करना है। यह पहल रिड्यूस, रीयूज और रीसाइकिल (आरआरआर) मोड पर आधारित है। इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग से भी निर्देश मिले हैं। दुर्गापूजा से शुरुआत, मिलेगा प्रोत्साहन इस अभियान की शुरुआत दुर्गापूजा से हो चुकी है। नगर निगम ने शहर के लगभग सभी पूजा पंडालों और मेला स्थलों पर पूजा व मेला समितियों के सहयोग से अस्थाई काउंटर लगाए हैं। इन काउंटरों के माध्यम से लोगों से यह आग्रह किया जा रहा है कि वे अपने पुराने और अनुपयोगी सामान (जो किसी जरूरतमंद के काम आ सकते हैं) दान करें। नगर निगम इन सामानों को एकत्र कर जरूरतमंदों के बीच वितरित...