दरभंगा, जुलाई 27 -- मोहल्ला निवासी नसीम अहमद मक्की, मो. सब्बू, ऐजाज अख्तर खान रूमी, वली अहमद खान, मो. मसूद आलम, मो. सद्दाम, फरहाद खान आदि ने बताया कि नगर निगम प्रशासन की नाकामी के कारण मोहल्ले के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मोहल्ले में सबसे ज्यादा जलनिकासी की समस्या से लोग परेशान हैं। नगर निगम लोगों के मकान के निर्माण के समय निगरानी नहीं करता है। इस वजह से लोगों ने घर की सीढ़ी नाले पर धड़ल्ले से बना ली है। परिणाम है कि नाला समय पर साफ नहीं हो पाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मोहल्ले के ज्यादातर नाले पर ढक्कन नहीं होने की वजह से भी जलनिकासी अवरुद्ध हो रही है। लोगों ने नगर निगम के साथ ही वार्ड पार्षद को सुझाव दिया कि सभी वार्डों में इसके लिए निगरानी कमेटी बनाकर लोगों को नाले की जमीन पर अतिक्रमण करने के साथ ही सरकारी जमीन...