मुंगेर, अगस्त 19 -- मुंगेर, निज संवाददाता। नगर निगम कार्यालय का हाल निराला है। जहां विकास योजनाओं का प्राक्कलन तैयार करने वाले और विकास योजनाओं की मॉनिटरिंग करने वाले कार्यपालक अभियंता से लेकर सहायक और जूनियर अभियंता तक के लिए किसी प्रकार की सुविधा नगर निगम उपलब्ध नहीं कराती है। यहां तक कि इनके बैठने तक का समुचित प्रबंध नगर निगम में नहीं है। दूसरी ओर नगर निगम में विकास योजनाओं का प्रारूप तैयार करने वाले सिटी मैनेजर, लोक स्वच्छता पदाधिकारी जैसे अधिकारियों के लिए अलग चैम्बर, एयरकंडीशन तक उपलब्ध है। नगर विकास विभाग के अधीक्षण और कार्यपालक अभियंता का कार्यालय महज 12 गुणा 10 साइज के एक ही कमरा में संचालित हो रहा है। जहां एक अधीक्षण अभियंता के अधीन 3 सहायक अभियंता कार्यरत हैं। इसके अलावा एक कार्यपालक अभियंता तथा उनके अधीन 4 सहायक और 6 कनीय अभिय...