सहारनपुर, नवम्बर 5 -- नगर निगम ने बड़े टैक्स बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। बुधवार को सार्वजनिक अवकाश होने के बावजूद नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर निगम की राजस्व टीम ने चार बड़े बकायादारों की दुकानों को सील कर दिया। वहीं, कार्रवाई से बचने के लिए पांच बकायादारों ने मौके पर ही टैक्स जमा कर दिया। नगर निगम की राजस्व टीम कर निर्धारण अधिकारी श्रुति माहेश्वरी के नेतृत्व में कोर्ट रोड स्थित पार्श्वनाथ प्लाजा पहुंची तो बकायादारों में हड़कंप मच गया। कर अधीक्षक सुधीर शर्मा ने बताया कि चार दुकानों को सील करने के साथ-साथ पांच बकायादारों ने मौके पर कुल एक लाख सत्ताईस हजार रुपये टैक्स के रूप में जमा किए। इसके अलावा दो लाख तेरह हजार रुपये कैश काउंटर और अन्य माध्यमों से वसूले गए। कर अधीक्षक ने बताया कि अब बड़े बकायादारों की सूची तैयार कर ल...