फरीदाबाद, नवम्बर 27 -- फरीदाबाद। नगर निगम का मैप और कंप्लीशन अप्रूवल सिस्टम भले ही आधिकारिक रूप से ऑनलाइन है, लेकिन इसका अधिकांश काम अभी भी ऑफलाइन ही हो रहा है, जिसके चलते मैप और कंप्लीशन अप्रूवल के लिए लोगों को निगम के चक्कर काटने पड़ रहे है। नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने गुरुवार को निगम मुख्यालय में शहर के रजिस्टर्ड आर्किटेक्ट्स के साथ बैठक की। आर्किटेक्ट्स ने ऑनलाइन पोर्टल पर डॉक्यूमेंट अपलोडिंग, ड्राइइंग तकनीक, ऑब्जेक्शन की प्रक्रिया और टाइम-बाउंड अप्रूवल से जुड़ी समस्याओं को विस्तार से रखा। बैठक में जिले के लगभग 40 आर्किटेक्ट्स शामिल हुए। निगमायुक्त ने सभी को आश्वासन दिया कि मैप अप्रूवल सिस्टम को पूरी तरह ऑनलाइन, पारदर्शी और तेज बनाने के लिए एक विस्तृत एसओपी तैयार की जाएगी। जीपीएस-आधारित साइट वेरिफिकेशन के जरिए किसी भी आवासीय या...