फरीदाबाद, जनवरी 8 -- फरीदाबाद। शहर में नगर निगम की ओर से जहां कूड़ा फेंकने पर जुर्माना के बोर्ड लगाए गए हैं। लोग वहीं जमकर कूड़ा फेंक रहे हैं।मौके पर निगरानी की काेई व्यवस्था नहीं है, जिससे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के दिल्ली-फरीदाबाद बोर्डर पर जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे है।एक्सप्रेसवे की सुंदरता धूमिल रही है। नगर निगम की ओर से करीब एक साल पहले दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को साफ स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए पहल की गई थी। इसके तहत निगम ने दिल्ली के जैतपुर और फरीदाबाद के इस्माइलपुर बॉर्डर के साथ ही सेक्टर-17 चौक पर निगम क्षेत्र में जहां बड़े-बड़े चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं, वहीं उनके ठीक नीचे रोजाना खुलेआम कूड़ा फेंका जा रहा है। हालत यह है कि कूड़े के ढेर सड़क तक फैल गए हैं, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। च...