वरिष्ठ संवाददाता, जुलाई 25 -- गोरखपुर नगर निगम ने एक आदमी को मरने से पहले ही दो बार मार दिया। 17 साल के अंतर पर रामभवन नाम के शख्स के दो मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिए। कहा जा रहा है कि जमीन की जालसाजी के लिए परिवार के ही किसी आदमी ने प्रमाण पत्र जारी कराया। शिकायत से मामला खुला और खुद की गर्दन फंसती दिखी तो नगर निगम ने प्रमाण पत्र बनवाने वाले पर ही मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया तो अब नगर निगम से संबंधित कर्मचारियों के नाम भी मांगे हैं। शिकंजे से वो भी बच नहीं पाएंगे। नगर निगम के सेक्टर इंचार्ज सादिक अली ने पुलिस में मामले की शिकायत की है। पत्र में लिखा है कि चिलुआताल थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी कैलाश ने रामभवन के बारे में सूचना दी थी कि 2003 में उसकी मौत हो गई है। इस सूचना के बाद 12 फरवरी 2003 का मृत्यु प्रमाण जारी क...