बरेली, सितम्बर 11 -- नगर निगम ने बुधवार को बरेली जंक्शन रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए अभियान चलाया। सड़क पर कब्जा जमाकर बैठे दुकानदारों को हटाया गया और नियम तोड़ने वालों से करीब 20 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। राजस्व निरीक्षक सच्चिदानंद सिंह के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई के दौरान कई अतिक्रमणकारियों और निगम टीम के बीच नोकझोंक भी हुई। निगम की सख्ती देख कुछ लोग खुद ही सामान समेटने लगे, जबकि कुछ ने विरोध किया। वहीं पास की इंदिरा मार्केट में अतिक्रमण हटाने की खबर फैलते ही अफरा-तफरी मच गई। कई दुकानदारों ने जल्दी-जल्दी अपना सामान हटाया, हालांकि वहां निगम की टीम नहीं पहुंची। नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण हटाने का अभियान आगे भी जारी रहेगा। सड़क को बाधा मुक्त करने के लिए अब नियमित निरीक्षण किया जाएगा।

हिंदी हि...