लखनऊ, सितम्बर 15 -- शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने और यातायात को सुगम करने के लिए नगर निगम ने सोमवार को विशेष अभियान चलाया। महापौर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर हुई कार्रवाई में कई प्रमुख सड़कों व सार्वजनिक स्थलों से ठेले, गुमटी और अस्थायी कब्जे हटाए गए। जोन-2 में तालकटोरा रोड पर अतिक्रमण और गंदगी के खिलाफ अभियान चलाया गया। यहां छह चालान काटकर 10,000 रुपये तथा प्रतिबंधित प्लास्टिक पर सात चालान कर 9,000 रुपये वसूले गए। जोन-5 में आलमबाग मेट्रो स्टेशन से टेढ़ी पुलिया तक कार्रवाई हुई, जहां छह काउंटर, चार गुमटी और आठ ठेले हटाए गए। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि दोबारा कब्जा करने पर सख्त कार्रवाई होगी। सबसे बड़ी कार्रवाई जोन-6 में हुई, जहां मल्लाही टोला और शीतला देवी क्षेत्र में 20 ठेले, छह गुमटी और 15 अस्थायी दुकानें हटाई गईं।...