अलीगढ़, नवम्बर 20 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता शहर की कानून व्यवस्था बिगाड़ सकता है। जी हां, मामूभांजा व असदपुर कयाम में अतिक्रमण हटाने को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है। पुलिस की रिपोर्ट के बाद अब एडीएम सिटी ने अतिक्रमण हटाए जाने से पहले स्थानीय पुलिस व उच्चाधिकारियों से निर्देश लेने के संबंध में पत्र जारी किया है। नगर निगम की टीम व अतिक्रमण दस्ता बीते दिनों असदपुर कयाम में अतिक्रमण हटाने गया था। जहां लोगों ने विरोध करते हुए एडीएम की गाड़ी पर पथराव कर दिया था। एसडीएम को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी थी। वहीं इससे पूर्व अति संवेदनशील क्षेत्र मामूभांजा में अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इन दोनों घटनाओं के मद्देनजर पिछले दिनों एसएसपी के स्तर से रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को भेजी गई थी।...