कटिहार, जुलाई 1 -- कटिहार, वरीय संवाददाता नगर निगम क्षेत्र में लंबे समय से लंबित सड़क निर्माण की मांग को लेकर जनसुराज पार्टी के नेतृत्व में सोमवार को नगर निगम कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदश्रन किया गया। धरना का नेतृत्व पार्टी के संस्थापक सदस्य सत्यनारायण शर्मा ने किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पूर्व में दिए गए ज्ञापन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे लोगों में आक्रोश है। सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि भेरिया रहिका चौक से शमशेरगंज होते हुए कर्नल एकेडमी तक सड़क निर्माण की मांग वर्षों से की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग में कई शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक संस्था है, जहां सैकड़ों छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। साथ ही, शमशेरगंज मुहल्ले में जाने का यही एकमात्र मार्ग है, जिससे हजारों लोगों की आवाजाही हर दिन होती है। उ...