मधुबनी, अगस्त 6 -- मधुबनी, निज संवाददाता। शहर में बहुप्रतिक्षित पार्क का निर्माण शीघ्र होगा। निगम कार्यालय के पास सत्येंद्र प्रमोद वन का निर्माण किया जायेगा। आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस पार्क के निर्माण पर लगभग 39 लाख रुपए खर्च होंगे। पार्क परिसर की मरम्मत, रंग-रोगन, हरियाली व्यवस्था, पथ निर्माण और साज-सज्जा शामिल है। इसके अलावे अन्य नो योजनाओं के लिए भी स्वीकृति मिली है। डीपीआर की मिली स्वीकृति के बाद इन सभी योजनाओं के लिए निविदा की प्रक्रिया जारी है। इसपर 337 लाख रुपए खर्च होंगे। इन सभी योजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से पूरा हो सके, इसके लिए बुधवार को निगम कार्यालय में महापौर अरुण राय ने सभी संबंधित से विमर्श किया। इन्होंने इस संबंध में नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी से निविदा की चल रही प्रक्रियाओं और उसकी स्थिति की जानकारी ली। इन्होंने कहा क...