मधुबनी, जुलाई 17 -- मधुबनी,निज संवाददाता। नगर निगम तालाब सौंदर्यींकरण की पोल खुल गयी है। निगम कार्यालय के सामने के इस पोखर का भी सही से उड़ाही नहीं हो सका है। नगर निगम कार्यालय के सामने स्थित तालाब की उड़ाही के नाम पर खानापूरी किए जाने को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त नाराजगी है। बताया जाता है कि तालाब से महीनों पहले पानी निकाल दिया गया था, जिसके बाद उसका कोई रख-रखाव नहीं किया गया। नगर निगम प्रशासन ने उड़ाही के लिए लगभग 23 लाख का प्राक्कलन तैयार किया था, लेकिन संवेदक ने 20 प्रतिशत कम दर पर यह काम 18 लाख में दे हासिल किया गया। विभागीय सूत्रों के अनुसार संवेदक को 10 लाख रुपये की एडवांस राशि भी जारी कर दी गई है। तालाब गाद से है पटा हुआ तालाब में वर्षों से जमा गाद, कचरा, गंदगी और झाड़ियों को साफ करने का कोई कार्य नहीं किया गया। उड़ाही के नाम पर क...