हरिद्वार, सितम्बर 9 -- मेयर किरन जैसल ने मंगलवार को नगर निगम की कार्यशाला का निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था और मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सभी गाड़ियों को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा गया कि शहर के विभिन्न वार्डों में अधिक से अधिक फॉगिंग और स्प्रे की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों पर प्रभावी रोकथाम की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...