लखनऊ, अक्टूबर 13 -- नगर निगम कार्यकारिणी की सामान्य बैठक 24 अक्तूबर को होगी। इसको लेकर महापौर सुषमा खर्कवाल की ओर से सोमवार को आदेश जारी कर दिया गया है। बैठक में सड़कों के गड्ढे भरने के लिए बजट बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा नमो वन विकसित करने के लिए जमीन तय करने सहित प्रस्ताव भी लाया जा सकता है। बीते सप्ताह पार्षदों ने नगर आयुक्त गौरव कुमार से मिलकर कहा था कि 10 करोड़ में सड़कों के गड्ढे नहीं भर पाएंगे। इसके लिए बजट बढ़ाया जाए। इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि करीब 40 करोड़ बजट की जरूरत है। उसके लिए वह प्रस्ताव बना रहे हैं कि वेंडिंग जोन जैसे कई ऐसे मद हैं जिनका पैसा खर्च नहीं होना है उनका पैसा सड़कों की मरम्मत में खर्च किया जाए। वेंडिंग जोन के लिए 15वें वित्त मद में करीब 10 करोड़ का बजट पास हुआ है। ऐसे में वेंडिंग जोन मद का पैसा लिया जा सकता ह...