सहारनपुर, जुलाई 14 -- सहारनपुर। नगर निगम बोर्ड की बैठक में महापौर डॉ. अजय कुमार की अध्यक्षता में कार्यकारिणी समिति के छह सदस्यों का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ। यह चुनाव डीएम के निर्देश पर नियुक्त चुनाव अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्वेता पांडेय और सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार की देखरेख में सम्पन्न हुआ। कार्यकारिणी में पूर्व सदस्य व भाजपा पार्षद मयंक गर्ग और निर्दलीय पार्षद मंसूर बदर को लगातार दूसरी बार चुना गया। चुनाव प्रक्रिया निर्धारित समय से लगभग आधे घंटे विलंब से शुरू हुई। निगम कार्यकारणी के लिए वर्ष 2023 में निर्वाचित पार्षदों मुकेश गक्खड़, मंसूर बदर, मयंक गर्ग, दीपक रहेजा, नीरज शर्मा व कु. सीमा बहोत कात्यानी का कार्यकाल समाप्त होने पर कार्यकारणी के नये सदस्यों का चुनाव सोमवार को जनमंच पर होना निर्धारित था। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरा...